Sath Time

इलेक्शन कमीशन क्या है भारत एक विशाल

इलेक्शन कमीशन क्या है भारत एक विशाल

और विविधताओं से भरा देश यहाँ अलग–अलग भाषाएँ संस्कृतियाँ परंपरा और विचारधाराएँ मौजूद हैं इतने बड़े देश में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं लेकिन यही काम बड़ी सटीकता और कानून के साथ करने का जिम्मा निभाता है निर्वाचन आयोग क्या है

जिसका गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि भारत में होने वाले सभी चुनाव बिना किसी दबाव और हस्तक्षेप के पूरी ईमानदारी से संपन्न हों यह केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर चुनावों की निगरानी और संचालन करता है ज़रूरत क्यों पड़ी किसी भी देश में जनता की इच्छा सबसे महत्वपूर्ण होती है

सरकार ने चुनाव को साफ सुथरा बनाए रख सके इसीलिए संविधान ने निर्वाचन आयोग को जन्म दिया मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित रखना इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम और बीवीपात जैसी तकनीकों की निगरानी भी आयोग ही करता है आयोग की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्वतंत्रता है

इसे किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव झेलना नहीं पड़ता इनके फैसले अंतिम माने जाते हैं भारत में करोड़ों मतदाता हैं और लाखों मतदान केंद्र इतनी बड़ी व्यवस्था को बिना किसी गड़बड़ी के चलाना आसान नहीं फिर भी निर्वाचन आयोग अपने अनुभव तकनीक और पारदर्शिता के कारण सुनिश्चित करता है इलेक्शन कमीशन क्या है भारत एक विशाल

Exit mobile version