कहीं आपकी ID पर भी नहीं चल रहा कोई फर्जी SIM ऐसे पहचानें: Sanchar Saathi Portal

भारत में मोबाइल फ्रॉड फेक सिम कार्ड और साइबर ठगी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं इन्हीं समस्याओं को रोकने के लिए सरकार ने Sanchar Saathi Portal लॉन्च किया है यह पोर्टल डिजिटल सुरक्षा का एक मजबूत हथियार है जो हर मोबाइल यूज़र को अपने फोन सिम और IMEI के बारे में पूरी जानकारी देता है

Sanchar Saathi Portal

Sanchar Saathi Portal क्या है कैसे काम करता है इसके फीचर्स क्या हैं यह आम यूज़र को कैसे फ्रॉड से बचाता है Sanchar Saathi Portal दूरसंचार विभाग DoT द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इसका मुख्य उद्देश्य है मोबाइल चोरी होने पर उसे ट्रैक करना

फर्जी सिम की पहचान करना डिजिटल फ्रॉड कम करना और यूज़र्स को उनके मोबाइल कनेक्शन पर पूरा कंट्रोल देना यह पोर्टल हर मोबाइल यूज़र के लिए फ्री है और 24×7 उपलब्ध है आज के समय में सबसे ज़्यादा फ्रॉड मोबाइल नंबर और फेक सिम के ज़रिए होते हैं किसी का मोबाइल चोरी हो जाए या कोई आपकी आईडी पर बिना बताए सिम निकलवा ले दोनों ही स्थितियाँ खतरनाक हो सकती हैं

इन सभी खतरों को कम करने के लिए लाया गया है Sanchar Saathi Portal ताकि हर यूज़र सुरक्षित रहे और मोबाइल नेटवर्क का दुरुपयोग न हो यह फीचर मोबाइल चोरी रोकने में बहुत मदद करता है TAFCOP आपकी पहचान पर कितने SIM चल रहे हैं, पता करें TAFCOP की मदद से आप चेक कर सकते हैं

Sanchar Saathi Portal

यूज़र्स के लिए क्यों फायदेमंद है मोबाइल फ्रॉड लगभग 50% तक कम करने में मदद आपकी ID पर गलत सिम नहीं चलेगा आपका चोरी किया गया फ़ोन तुरन्त ब्लॉक होगी फर्जी कॉल और स्कैम से बचाव Sanchar Saathi Portal भारतीय नागरिकों के लिए एक डिजिटल सुरक्षा कवच है

Leave a Comment